पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर, ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर व सीनियर इंडस्ट्रीज प्रमोशन ऑफिसर के कुल 168 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करके पंजाब विभाग की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


आवेदन करने की तारीख 21 मई 2021 से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 18 जून, 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  ssb.punjab.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथि


ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू- 21 मई 2021


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18 जून 2021


PSSSB रिक्रूटमेंट 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


1-सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ किसी भी क्षेत्र में स्नातक.


2-ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर - मैट्रिक स्तर पर पंजाबी विषय होना चाहिए।


3- एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या इसके समकक्ष किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही पर्सनल कंप्यूटर्स या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन ऑफिस प्रॉडक्टिविटी  एप्लिकेशन या डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लिकेशन में कार्य अनुभव के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स होना चाहिए. या फिर प्रतिष्ठित संस्थान या भारत सरकार के डीओईएसीसी के ओ लेवल सर्टिफिकेट के समकक्ष कंप्यूटर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स पास होना चाहिए


वैकेंसी डिटेल्स


बता दें कि पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से कुल 168 वैकेंसी भरी जाएंगी. कुल 168 रिक्तियों में से 56 वैकेंसी सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर के लिए हैं. वहीं 61 रिक्तियां ब्लॉक स्तर के विस्तार अधिकारियों के लिए हैं, और 51 वैकेंसी एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर  के लिए हैं.


सेलेक्शन प्रोसेस


पंजाब अधीनस्थ चयन बोर्ड के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में इंडीविजुअल उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित जांच करते रहें.


ये भी पढ़ें


CBSE 12th Board Exam 2021:नेशनल काउंसिल ऑफ CBSE स्कूल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के Cancellation को लेकर कही ये बड़ी बात


योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के स्कूलों में इस साल नहीं बढ़ेगी फीस, परिवहन शुल्क पर भी लगाई रोक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI