PSSSB Recruitment 2022: पंजाब में निकली क्लर्क के बंपर पदों पर वैकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन
PSSSB Bharti 2022: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है.
PSSSB Jobs 2022: पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) द्वारा क्लर्क (Clerk) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवार 11 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक साइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा पंजाब (Punjab) में क्लर्क के 917 पद, लीगल क्लर्क के 283 पद, क्लर्क के 704 पद, आईटी क्लर्क के 10 पद और अकाउंट क्लर्क के 21 पद सहित कुल 1935 पदों को भरा जाएगा.
PSSSB Jobs 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार पंजाब की इस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
PSSSB Jobs 2022: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि सरकारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
PSSSB Jobs 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग / स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
PSSSB Jobs 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI