PSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार राज्य में कई पद पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितम्बर 2022 है. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शुल्क का भी भुगतान करना होगा.
ये भर्ती अभियान राज्य के विभिन्न विभागों में लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, एपीकल्चर ऑफिसर, अप रेंजर और अन्य पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कुल 95 पद भरे जाएंगे.
ये है रिक्ति विवरण
- कुल: 95 पद
- लैब अटेंडेंट - 27 पद
- एपीकल्चर ऑफिसर - 25 पद
- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) - 23 पद
- लैब असिस्टेंट - 9 पद
- अपरेंजर - 5 पद
- प्रूफ रीडर - 2 पद
- लाइब्रेरी असिस्टेंट - 1 पद
- लाइब्रेरियन - 1 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 1 पद
- कॉपी होल्डर - 1 पद
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर एक हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, अप्लाई करने वाले पंजाब के एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है. जबकि दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
ऐसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- जानिए कितने पढ़े लिखे हैं ईशा, आकाश और अनंत अंबानी...जो बनेंगे करोड़ों की रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI