PSSSB Recruitment 2023: पटवारी के बंपर पद पर आवेदन करने के लिए फिर खुला एप्लीकेशन लिंक, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
Patwari Bharti 2023: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने पटवारी पद के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया है. अब तक आवेदन न कर पाए हों तो इस मौके का फायदा उठाएं.
PSSSB Patwari Recruitment 2023: पंजाब में कुछ समय पहले पटवारी के बंपर पद पर भर्ती निकली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और कुछ दिन पहले लास्ट डेट आने के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो गया था. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि पीएसएसएसबी पटवारी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं लेकिन किसी वजह से मौका चूक गए वे दोबारा मिले इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. अब पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के पटवारी पद पर 2 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
पहले इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 2 अप्रैल 2023 कर दिया गया है. इसी के साथ आवेदन करने के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2023 कर दी गई है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 710 पद भर जाएंगे. इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sssb.punjab.gov.in.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार जिनके पास कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव हो साथ ही जिन्हें पंजाबी भाषा की जानकारी हो, वे आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है.
एप्लीकेशन फीस इतनी है
पीएसएसएसबी के पटवारी पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 500 रुपये है. एससी, बीसी कैटेगरी और एक्स-सर्विसमैन के लिए शुल्क 250 रुपये है और डिपेंडेंट कैटेगरी को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने हैं. अन्य डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: CVS DU में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI