Veterinary Inspector के बंपर पद पर निकली भर्ती, महिलाओं के लिए रिजर्व हैं इतनी सीटें
Sarkari Naukri: वेटरनरी इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने की इच्छा है तो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आज से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 मार्च 2023 है.
PSSSB Veterinary Inspector Recruitment 2023: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने वेटरनरी इंस्पेक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 17/2022 के अंतगर्त निकली हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 644 पद पर भर्ती की जाएगी. कुल वैकेंसी में से कुछ पद महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं यानी इन पर केवल महिला कैंडिडेट्स की ही नियुक्ति होगी. जानते हैं इन भर्तियों के बारे में डिटेल.
ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
पीएसएसएसबी के वेटरनरी इंस्पेक्टर पद पर आवेदन आज यानी 14 मार्च 2023 दिन मंगलवार से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 मार्च 2023 है. अंतिम तारीख के पहले जिस फॉरमेट में कहा जा रहा है उसमें अप्लाई कर दें क्योंकि लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के वेटरनरी इंस्पेक्टर पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – sssb.punjab.gov.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
इतने पद हैं आरक्षित
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 644 पद भरे जाएंगे. इनमें से 223 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sssb.punjab.gov.in पर.
- यहां Online Applications पर क्लिक करें.
- अब उस लिंक पर क्लिक करें जो विज्ञापन संख्या 17/2023 के लिए है.
- अब रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें.
- कोई भी अपडेट जानने के लिए वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: इन कैंडिडेट्स के लिए फिर से आयोजित होगी UGC NET दिसंबर परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI