Pune Cantonment Board Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पुणे छावनी परिषद की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार छावनी परिषद में कुल 162 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://pune.cantt.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2023 तय की गई है.


नोटिफिकेशन के अनुसार पुणे छावनी परिषद में इस भर्ती अभियान के जरिए कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर क्लर्क सहित कुल 162 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से सातवीं/ दसवीं/बारहवीं/ बीएड / एमसीए / ग्रेजुएशन / एमबीबीएस / बीई/ बीटेक डिग्री / डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी जरुरी है.  


आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 21 / 23 वर्ष व अधिकतम आयु वर्गानुसार 30/33/35/38/40 वर्ष निर्धारित की गई है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. फाइनल लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


कैसे करें आवेदन


इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट https://pune.cantt.gov.in पर जाकर 04 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने जरूरी दस्तावेजों को पुणे छावनी परिषद के पते पर भेजना होगा. पता- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुणे छावनी बोर्ड का कार्यालय, गोलिबार मैदान, पुणे 411001, महाराष्ट्र.


यह भी पढ़ें- KVS Jobs 2023: ​केंद्रीय विद्यालय में निकली डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI