लुधियानाः  Punjab Agricultural University Job Notification:  पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट आदि पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए आवेदन 05 फरवरी 2020 के पहले करना है. इस विषय में विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.pau.edu. हर पद के लिये शैक्षिक योग्यता अलग है, जिसके बारे में विस्तार से वेबसाइट पर देखा जा सकता है. अगर वैकेंसी के विवरण की बात करें तो वह इस प्रकार है.


वैकेंसी के डिटेल्स –


असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी): 01 पद
प्लांट मायकोलॉजिस्ट: 01 पद
पेडेलोगिस्ट: 01 पद
मिट्टी रसायनज्ञ: 01 पद
सहायक प्रोफेसर (मिट्टी संरक्षण): 01 पद
एक्सटेंशन साइंटिस्ट, (एक्सटेंशन एजुकेशन) : 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर बिजनेस): 01 पद
वैज्ञानिक (मानव विकास और परिवार अध्ययन): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): 01 पद
सहायक प्रोफेसर (मृदा और जल इंजीनियरिंग): 01 पद
वैज्ञानिक (बीज उत्पादन): 01 पद
प्लांट फिजियोलॉजिस्ट (आउटस्टेशन पर): 01 पोस्ट
डिस्ट्रिक्ट एक्सटेंशन साइंटिस्ट (फार्म मशीनरी एंड पावर इंजीनियरिंग): 01 पद
जिला विस्तार वैज्ञानिक (एग्रोनॉमी): 01 पद
लेखा अधिकारी: 01 पद
प्लांट मैनेजर: 01 पद
व्यवस्थापक कम लेखा अधिकारी: 01 पद


इन बातों का रखें ध्यान –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये अप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही डाक से भी भेजा जा सकता है. डाक से अप्लीकेशन फॉर्म पाने के लिये आपको यूनिवर्सिटी के पते पर एक खुद के एड्रेस का लिफाफा जिसमें चालीस रुपये का स्टैम्प लगा हो, भेजना है. इस प्रक्रिया के लिये वेबसाइट पर जाकर एड्रेस से लेकर किसके नाम पर एनवलेप भेजना है ये देख सकते हैं. पूरे भरे हुए फॉर्म आखिरी तारीख के पहले यूनिवर्सिटी पहुंच जाने चाहिए. अधूरे भरे अप्लीकेशन या गलत जानकारी वाले अप्लीकेशन सीधे निरस्त कर दिये जाएंगे. इसके साथ ही जो उम्मीदवार डाक से फॉर्म भरकर भेज रहे हैं, वे भी इस बात का ध्यान रखें कि डाक द्वारा होने वाली देरी के लिये यूनिवर्सिटी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी. इन बातों को कैसे मैनेज करना है, यह आपको खुद अपने विवेक से तय करना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI