नई दिल्लीः पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्टेनोटाइपिस्ट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम अहर्ता रखने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन भर दें. इन पदों के लिये आवेदन आनलाइन न होकर ऑफलाइन होंगे. आप पोस्ट से अपना अप्लीकेशन फॉर्म भेज सकते हैं. बस ध्यान ये रहे कि अप्लीकेशन ठीक प्रकार से भरें. किसी भी प्रकार की कोई गलती आपके आवेदन को चयन पूर्व ही निरस्त करा सकती है. इसके अंतर्गत कुल मिलाकर 20 पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें से सामान्य कैटेगरी के लिये 16, एससी, एसटी, बीसी के लिये दो, एक्स सर्विसमैन के लिए एक और फिजिकली हैंडीकैप के लिये एक पद आरक्षित रखा गया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिये आप सीधे हाईकोर्ट जाकर या पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


शैक्षिक योग्यताएं 


इस पद पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री हो. जैसा कि पद के नाम से ही जाहिर है उम्मीदवार को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है. आवेदक को वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रैडशीट पर काम करना आना चाहिये. इन आवेदनों के लिये हाईकोर्ट ने अपने पास अधिकार सुरक्षित रखें हैं कि वह चयनित उम्मीदवारों में से किसको बुलाते हैं और किसे नहीं.


अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिये. एससी, एसटी और बीसी उम्मीदवारों को इसमें तीन साल की छूट है. जबकि फिजिकली हैंडीकैप उम्मीदवारों को कुल दस साल की छूट दी जाएगी. न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है.


आवेदन फीस


सामान्य श्रेणी को जहां आवेदन करने के लिये 500 रुपये फीस देनी है, वहीं एससीएसटी कैटेगरी के लिये ये शुल्क 250 रुपये है. ये फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देनी है. डिमांड ड्राफ्ट बनेगा रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के नाम से. इस बात का भी ध्यान रखें कि डिमांड ड्राफ्ट चंदीगढ़ में पेय होगा.


परीक्षा के प्रारूप के विषय में बहुत जानकारी नहीं है पर आवेदकों को टाइपिंग स्पीड टेस्ट और स्प्रैडशीट टेस्ट देना होगा.


अगर आप चयनित होते हैं तो आपको हर महीने 10,300 से लेकर 34,800 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.


आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है. अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है highcourtchd.gov.in