Punjab and Sind Bank Faculty and Office Assistant Recruitment 2020: बैंक में जॉब करने के इच्छुक युवाओं से पंजाब एंड सिंध बैंक ने फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट के 09 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगा है.आवेदन करने के इच्छुक युवा अपना आवेदन हर हाल में 24 जनवरी 2020 तक अवश्य भेज दें.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 24-01-2020 है.
रिक्तियों की संख्या - 09
पदों का विवरण: कुल 09 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है इन 09 पदों में से –
- फैकल्टी के लिए कुल 06 पद हैं जबकि
- ऑफिस असिस्टेंट के लिए कुल 03 पद हैं.
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता: फैकल्टी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास निम्न शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए –
- एम.एस.डब्ल्यू./रूरल डेवलपमेंट में एम.ए.,/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी में एम.ए.,/बी.एससी. (वेटरनरी/हॉर्टिकल्चर/एग्रीकल्चर/एग्रीकल्चरल मार्केटिंग),/बी.ए./बी.एड.
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भी निम्न योग्यता होनी चाहिए
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.डब्ल्यू./बी.ए./बी.कॉम के साथ कंप्यूटर में बेसिक एकाउंटिंग की जानकारी.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 22 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी आयु की गणना की तिथि की जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
वेतन: फैकल्टी पद के लिए 20,000 रुपये जबकि ऑफिस असिस्टेंट के लिए 12,000 रुपये दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया: ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा चयन किया जाएगा, परन्तु फैकल्टी पद के लिए लिखित परीक्षा तथा पर्सनल इंटरव्यू के साथ डेमोंसट्रेसन/प्रेजेंटेशन की भी जाँच की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई: अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजाब एंड सिंड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने पूर्ण भरे हुए आवेदन के साथ अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की एवं प्रोफेशनल प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी केवल रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्नवत पते पर भेज दें.
ऑफलाइन आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर / ट्रस्टी – पी.एस.बी. तदर्थ,
पंजाब एंड सिंड बैंक,
हेड ऑफिस प्रायोरिटी सेक्टर(एडवांसेज)देप्त्त
5 वीं मंजिल, बैंक हाउस, 21, राजेन्द्र प्लेस,
नई दिल्ली- 110008.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI