Punjab ETT Teacher Recruitment 2020: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और देश में लॉकडाउन की समय सीमा 03 मई 2020 तक बढ़ाये जाने के कारण पंजाब के स्कूल एजुकेशन विभाग के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने 1664 ईटीटी पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को संशोधित कर दिया है.


बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाते हुए 05 मई 2020 कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1664 ईटीटी के पदों पर 06 मार्च 2020 को भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था.


1664 ईटीटी भर्ती 2020 से सम्बंधित कुछ संक्षिप्त जानकारी.


कुल रिक्तियों की संख्या- 1664 (1000 + 664)


महत्वपूर्ण तारीखें:




  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -06 मार्च

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -05 मई


पात्रता मापदंड:


न्यूनतम शैक्षिक योग्यता:


ऐसे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जो कम से कम 55% अंकों से, तथा ऐसे ओबीसी / एससी / एसटी / फिजिकली हैंडीकैप्ड अभ्यर्थी जो कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारण करते हैं आवेदन के पात्र माने  जाएँगे. अथवा


आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त दो वर्षीय एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग (ईटीटी) का प्रमाण पत्र अथवा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) अथवा इसके समकक्ष प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.


न्यूनतम आयु सीमा:


दिनांक 01 जनवरी 2020 के आधार पर अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के गाइड लाइन के आधार पर प्रदान किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI