Punjab Junior Auditor Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब सरकार द्वारा वित्त विभाग में जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 75 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है.


आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी और बीसी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 750 रुपए है. जबकि ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना है. बाकी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए तय किया गया है.


चयन प्रक्रिया 
आवेदकों को 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित होने वाली लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा एक पेन और पेपर आधारित होगी, जिसका उत्तर बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करके विशेष रूप से डिज़ाइन की गई मशीन ग्रेडेबल ओएमआर शीट पर दिया जाना है. 


पदों की संख्या : 75


योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फर्स्ट डिवीजन में बीकॉम पास होना जरूरी है. इसके अलावा सेकंड डिवीजन में एम.कॉम पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.


जानें कैसे करें आवेदन 
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर क्लिक करें.
स्टेप 2: अब विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कनिष्ठ लेखा परीक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स दर्ज करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और भरें.अब सबमिट करें.
स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए फॉर्म सेव करके रखें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI