PPSC Recruitment 2021: पंजाब होम मिनिस्ट्री में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे और कब करें आवेदन
PPSC Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है.
![PPSC Recruitment 2021: पंजाब होम मिनिस्ट्री में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे और कब करें आवेदन Punjab Home Ministry has released vacancies for many posts, know how and when to apply PPSC Recruitment 2021: पंजाब होम मिनिस्ट्री में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे और कब करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/9c7a39b6a3f5d5ceddb2dd67f00c47e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PPSC Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. पंजाब लोक सेवा आयोग के द्वारा यह भर्तियां गृह और न्याय विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं. खाली पदों की संख्या 10 है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाना होगा.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने के पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन आवश्यक रूप से ध्यानपूर्वक पढ़ लें. नोटिफिकेशन में पदों के विवरण के साथ शैक्षणिक योग्यता से संबधित जानकारी साझा की गई है. बता दें कि सिस्टम जनरेटेड फीस चालान फॉर्म के प्रिंट आउट का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 3 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है.
महत्वूपर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि : 25 दिसंबर, 2021
आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि : 3 जनवरी, 2022
जानें कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करें.
यहां “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
अब आवेदन करने वाले पद का चयन करें.
अब यहां पर मांगी गई जानकारी की पूरी डिटेल भरें.
फीस का भुगतान करके सब्मिट कर दें.
सबसे लास्ट में इसका प्रिंट आउट जरूर कर लें.
चयन प्रक्रिया
आयोग के अनुसार इस भर्ती के लिए 480 अंकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजिन किया जाएगा. प्रश्न पत्र में 120 प्रश्न (MCQ पैटर्न) होंगे. परीक्षा में उम्मीदवारों से लॉजिकल रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और अन्य से प्रश्न पूछे जाएंगे. सबसे खास बात निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)