नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. पंजाब नेशनल बैंक ने कई पदों पर नौकरी की वैकेंसी निकाली है. पंजाब नेशनल बैंक ने अलग-अलग सर्कल में अपने ब्रांचों में चपरासी के पदों के लिए हाल में ही नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 111 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आइए इस नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते हैं.
कुल कितने पदों पर भर्ती
आपको बता दें कुल 111 पदों पर भर्ती होने वाली है.
कहां-कहां
बैंगलोर ईस्ट सर्कल में 25 पद, चेन्नई साउथ सर्कल में 20 पद, बालासोर सर्कल में 19 पद, बैंगलोर वेस्ट सर्कल में 18 पद, हरियाणा सर्कल में 19 पद और सूरत सर्कल में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी
जो भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है उसे 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी है.
कितनी उम्र सीमा
1 जनवरी 2021 को 18-20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कब तक भरना है फॉर्म
चेन्नई- 22 फरवरी 2021
बैंगलोर -27 फरवरी 2021
सूरत, बैंगलोर ईस्ट और बालासोर- 1 मार्च 2021
हरियाणा- 4 मार्च 2021
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी से लिए आप https://www.pnbindia.in पर जा सकते हैं.