PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने विशेष कार्यकारी (Specialized Executive) पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके तहत चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ कॉम्पलियन्स ऑफिसर  (सीसीओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ), मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ), मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) और चीफ डिजिटल ऑफिसर (CDO) के पद पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.

अधिसूचना (Notification) के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर या व्यावसायिक डिग्री (Degree) पूरी करनी चाहिए. पीएनबी में विशेष कार्यकारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पास न्यूनतम (Minimum) 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आवेदन को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के लिए चुना जाएगा. साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 3 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा और 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. वेतन योग्यता और अनुभव के आधार पर दिया जाएगा.

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.pnbindia.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लें और उसमें दिए गए  निर्देश के अनुसार  आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और आवेदन महाप्रबंधक-एचआरएमडी पंजाब नेशनल बैंक ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन 1 सेंट फ्लोर, वेस्ट विंग, कॉर्पोरेट ऑफिस सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 के पते पर भेजें.


IAS Success Story: फुल टाइम नौकरी के साथ यूपीएससी में सफलता पाना है आसान, जानें Alok Singh की सक्सेस स्टोरी  


IAS Success Story: यूपीएससी में सफलता पाने के लिए कैसे करें शुरुआत? आईएएस Tejasvi Rana से जानें बेहतरीन तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI