Punjab National Bank Recruitment 2019: पंजाब नेशनल बैंक ने प्रबंधक-सुरक्षा (अधिकारी संवर्ग) के 12 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जिसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है. अभ्यर्थी अपने आवेदन 13 जनवरी 2020 तक केवल ऑफ लाइन मोड से ही भेज सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  • अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म और नकद वाउचर 27 दिसम्बर 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन फॉर्म और नकद वाउचर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है.

  • सम्बंधित कार्यालय में आवेदकों के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख़ 13 जनवरी 2020 है.


आवेदन पत्र डाउन लोड करने की वेबसाइट:


अभ्यर्थी अपना आवेदन www.pnbindia.in लिंक <रिक्रूटमेंट> पर डाउनलोड कर सकते हैं.


आवेदन फॉर्म भेजने का पता:


सेवा में


मुख्य प्रबंधक (भर्ती अनुभाग),


एचआरएम प्रभाग पंजाब नेशनल बैंक,


कॉर्पोरेट ऑफिस सेक्टर 10,


द्वारका, नई दिल्ली -110075


नोट: अभ्यर्थी अपना भरा हुआ आवेदन केवल और केवल ऑफलाइन मोड में स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से ही उपरोक्त पते पर भेजें.


रिक्तियों की कुल संख्या : 12 पद


पदों का विवरण:


मैनेजर-सुरक्षा (अधिकारी संबर्ग) के कुल 12 पदों में से 05 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 03 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 02 पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 01 पद अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए तथा 01 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रखा गया है.


नोट:अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.


पात्रता मापदण्ड :


शैक्षिक योग्यता:


अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री धारण करता हो. अभ्यर्थी शेष अन्य योग्यता के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.


आयु सीमा:




  1. आवेदक के आयु की गणना 01-07-2019 से की जाएगी.

  2. इस पद हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

  3. अभ्यर्थी अधिकतम आयु की सीमा में छूट के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.


आवेदन शुल्क:




  • एस सी एवं एस टी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. (केवल 50 रुपए सूचना शुल्क).

  • शेष अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए निर्धारित है.


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI