PSSSB Patwari Admit Card 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने राज्य में पटवारी भर्ती (Patwari Jobs) के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पटवारी, जिलादार और सिंचाई बुकिंग क्लर्क के पद पर आवेदन किया था, वे अब पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.पंजाब पीएसएसएसबी द्वारा इस भर्ती अभियान (PSSSB Jobs) का मुख्य परीक्षा 05 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड (Psssb Patwari Main 2021 Admit card) डाउनलोड कर सकते हैं.  प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग ढ़ाई लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. प्रीलिम्स का नतीजा 22 अगस्त, 2021 को घोषित किया गया था. 


PSSSB लिखित परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें


1-सबसे पहले PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.


2-होमपेज पर "करेंट न्यूज" सेक्शन पर क्लिक करें.


3-इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है सेकेंड स्टेज  " पटवारी, जिलादार और इरिगेशन बुकिंग क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 05/09/2021 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.


4-अपना आवेदन नंबर, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.


5- आपका PSSSB एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोज करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 


वैकेंसी डिटेल्स


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1152 खाली पदों पर भर्ती की जाएंगी. इनमें 1090 वैकेंसी रेवेन्यू डिपार्टमेंट में पटवारी पदों के लिए, 26 वैकेंसी सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) पदों के लिए और 32 रिक्तियां जल संसाधन विभाग में जिलादार पदों के लिए और 4 पीडब्लूआरएमडीसी में जिलादारों के लिए हैं.


ये भी पढ़ें-


SIB PO Recruitment 2021: साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


 SBI Pharmacist Admit Card 2021: एसबीआई ने फार्मासिस्ट भर्ती की प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI