Punjab Police Constable Recruitment 2023 Last Date: पंजाब पुलिस ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों और किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. पंजाब पुलिस कॉन्सटेबल के बंपर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 08 मार्च 2023 है. एप्लीकेशन लिंक 15 फरवरी के दिन एक्टिव किया गया था.  


जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां



  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल के कुल 1746 पद पर भर्ती की जाएगी.

  • आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको पंजाब पुलि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – punjabpolice.gov.in.

  • पुलिस कॉन्सटेबल के कुल 1746 पद में से 570 पर महिला कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं.

  • इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी 2023 के दिन 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.

  • जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

  • एक्स-सर्विसमैन के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन मैट्रिक पास है.

  • इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा.

  • पहले स्टेप में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन आएंगे. इसमें दो पेपर होंगे, पेपर वन और पेपर टू. इसमें पेपर टू क्वालीफाइंग होगा यानी इसमें केवल पासिंग मार्क्स लाने होंगे.

  • स्टेज टू एग्जाम में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा.

  • तीसरे और आखिरी चरण में डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी की जाएगी.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: UPPSC PCS परीक्षा को लेकर जारी हुआ एक और नोटिस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI