Punjab Police Recruitment 2021: IA और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने इंटेलिजेंस कैडर में IA और इन्वेस्टिगेशन कैडर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस असिस्टेंट और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जुलाई में, पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस कैडर में इंटेलिजेंस असिस्टेंट और इन्वेस्टिगेशन कैडर में कॉन्स्टेबल के 1191 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. इंटेलिजेंस कैडर में 794 इंटेलिजेंस असिस्टेंट (कांस्टेबल के पद पर) की और इन्वेस्टिगेशन कैडर में कॉन्स्टेबल की 362 वैकेंसी हैं. बाकी की वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटे के तहत हैं, जिन्हें अलग से भरा जाएगा. पंजाब पुलिस IA, कांस्टेबल परीक्षा 10 सितंबर को पूरे पंजाब में विभिन्न परीक्षा स्थलों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.
पंजाब पुलिस एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें.
- अब "इंटेलिजेंस में IA की भर्ती और जांच संवर्ग में कांस्टेबल" के अंडर "ऑनलाइन आवेदन और संबंधित जानकारी के लिए लिंक" पर क्लिक करें.
- आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा. 'लॉगिन' पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजर्स पासवर्ड दर्ज करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और इसमें एग्जाम की डेट, वेन्यू और अन्य डिटेल्स दर्ज हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या हो तो उम्मीदवार एग्जाम अथॉरिटी से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन प्रोसेस दो चरणों की प्रक्रिया होगी. पंजाब पुलिस एमसीक्यू टाइप कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) होगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI