पंजाब पुलिस ने राज्य पुलिस विभाग के इन्वेस्टिगेशन कैडर में हेड कॉन्स्टेबल  के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in/पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अगस्त रात 11:55 बजे तक है.


 बता दें कि पंजाब पुलिस के इन्वेस्टिगेशन कैडर में हेड कॉन्स्टेबल  के 787 रिक्त पदों को भरने के लिए यह रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है. जल्द ही परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड आदि जारि किए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 


पंजाब पुलिस भर्ती 2021 आयु सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष होना चाहिए.


पंजाब पुलिस भर्ती 2021 सेलेक्शन प्रोसेस


 इन्वेस्टिगेशन कैडर में हेड कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रकिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. 


स्टेज 1- सीबीटी में दो एमसीक्यू पेपर शामिल हैं जो एक ही दिन में आयोजित किए जाएंगे.


स्टेज 2- दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) शामिल होंगे.


पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in/ पर जाएं.

  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.

  •  'इन्वेस्टिगेशन कैडर पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • खुद को रजिस्टर करें.

  • सभी जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट करें

  • आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें

  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल


DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI