पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड आज, 16 अगस्त को पंजाब पुलिस में इंटेलिजेंस कैडर में इंटेलिजेंस असिस्टेंट (कांस्टेबल रैंक में) और इंवेस्टिगेशन कैडर में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.inपर जाकर आज आवेदन कर सकते हैं.


दो कैडर में होगी भर्ती


बता दें कि ये रिक्रूटमेंट ड्राइव दो कैडर में 1191 खाली पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें से  इंटेलिजेंस कैडर में इंटेलिजेंस असिस्टेंट (कांस्टेबल के पद पर) के 794 पद और इन्वेस्टिगेशन कैडर में कॉन्स्टेबल के 362 पद शामिल हैं.  शेष पद स्पोर्ट्स कोटे के तहत हैं, जिन्हें अलग से भरा जाएगा.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- 1 जनवरी 2021 को मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं रिजर्व कैटेगिरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट गई है.


एजुकेशन क्वालिफिकेशन-


इंटेलिजेंस असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या संस्थान से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन या इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक, या स्पेसिफाइड सब्जेक्ट्स में बी.एससी/बी.टेक/बीई.


कांस्टेबल- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.


फीजिकल स्टैंडर्ड्स- पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 5 इंच और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 फीट 1 इंच है.


सेलेक्शन प्रोसेस


सेलेक्शन प्रोसेस दो चरणों वाली प्रक्रिया होगी. पंजाब पुलिस एमसीक्यू टाइप कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) होगा.


आवेदन / परीक्षा शुल्क


उम्मीदवारों को 1,000 रुपये (400 रुपये आवेदन शुल्क + 600 रुपये परीक्षा शुल्क) का ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणियों के लिए राशि में छूट दी गई है.


पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं


'रिक्रूटमेंट' पर जाएं और 'रिक्रूटमेंट ऑफ IA इन इंटेलिजेंस एंड कॉन्स्टेबल इन इन्वेस्टिगेशन कैडर' पर क्लिक करें.


रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और फिर प्रोफाइल बनाए.


पद/कैडर चुनें, आवेदन पत्र भरें


डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें


फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


JKSSB Recruitment 2021: 1200 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 17 अगस्त से CBT शुरू, बोर्ड ने जारी किए जरूरी निर्देश


School Reopening Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI