Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. यहां कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर की कुल 1890 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 15 फरवरी 2023 से और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 08 मार्च 2023. ये तारीखें कॉन्सटेबल पद के लिए हैं. जबकि एसआई पद के लिए आवेदन शुरू होंगे 7 फरवरी से और 28 फरवरी 2023 तक चलेंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई
पंजाब पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1890 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1746 पद कॉन्सटेबल के हैं और 144 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – punjabpolice.gov.in.


कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा सेलेक्शन


पंजाब पुलिस के कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, इसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट यानी पीएमटी होगा. अगले चरण में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट या पीएसटी लिया जाएगा. इसके लिए कुछ पैरामीटर तय किए जाएंगे, जिन्हें पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ही परीक्षा पास करेंगे.


कौन कर सकता है आवेदन


कॉन्सटेबल पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है. एक्स-सर्विसमैन दसवीं पास होने पर भी अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. इसके लिए 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


एसआई पद की बात करें तो इनके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए एज लिमिट के नियम कॉन्सटेबल पद वाले ही हैं.


इतनी मिलेगी सैलरी


कॉन्सटेबल पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 19,900 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं एसआई पद के लिए सैलरी 35,400 रुपये तय की गई है. डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI