Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 2340 पदों पर भर्तियां, जानिए आखिरी तारीख
Punjab Police Recruitment : पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 9 सितंबर यानी आज से आवेदन शुरू हो गए हैं.
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस (Punjab Police) भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में सब-इंस्पेक्टर के 267 पदों और कॉन्स्टेबल के 2340 पदों पर भर्ती निकाली है. पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 9 सितंबर 2021 यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है उम्मीदवारों के लिए 29 सितंबर 2021 तक आवेदन की अंतिम तारीख है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस में इन पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. पंजाब पुलिस टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में सब-इस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है. रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/विधा में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री प्राप्त की हो.वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी और योग्यता से सम्बन्धित अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें.
जाने कितना है आवेदन शुल्क:
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें 1500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे. वहीं, एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, एक्स-सर्विसमेन के लिए शुल्क 700 रुपये है. वहीं उम्मीदवारों को आवेदन से पहले भर्ती विज्ञापन में दिये गये सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI