Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने सिविलियन सपोर्ट स्टाफ (Civilian Support Staff) के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर है.
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने सिविलियन सपोर्ट स्टाफ (Civilian Support Staff) के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, पीबीआई (Punjab Bureau of Investigation, PBI) में की जाएगी. इसके लिए कुल 634 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिककेशन चेक कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है.
कैसे करें अप्लाई?
सिविलियन सपोर्ट स्टाफ पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें और रिक्रूटमेंट ऑफ सिविलियन सपोर्ट स्टाफ इन पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन 2021 पर जाएं. अब उम्मीदवारों को पहले अपने नाम, जन्मतिथि और ईमेल या मोबाइल नंबर की मदद से Registration करना होगा. इसके बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद भविष्य के लिए इसका फोटो कॉपी प्रिंट कर के रख लें.
इन पदों पर होगी भर्तियां
इस वैकेंसी के तहत लीगल ऑफिसर, असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, फॉरेसिंक ऑफिसर, असिस्टेंट फॉरेसिंक ऑफिसर, कंप्यूटर डिजिटल फॉरेसिंक ऑफिसर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, फाइनेंशियल ऑफिसर, असिस्टेंट फाइनेंशियल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.
आवेदक की उम्र
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI