पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) ने स्कूल लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB) के अध्यक्ष रमन बहल ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा 18 जुलाई को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.


परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं


बहल ने ये भी बताया कि 18 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के काउंसलिंग में एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद  एलिजिबल कैंडिडेट्स के नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए की सिफारिशें विभाग को भेजी जाएगी.


भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगी


बहल ने ये भी कहा कि पंजाब सरकार की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर रोजगार योजना की नीति का पालन करते हुए बोर्ड, परीक्षा में जैमर, बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी आदि आधुनिक तकनीकी उपकरण लगाएगा और भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर की जाएगी.


सीटीईटी की वैलिडिटी लाइफ टाइम कर दी गई है


गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया था. TET स्कोर की वैलिडिटी को जीवन भर के लिए बढ़ाने के शिक्षा मंत्रालय के फैसले के बाद, बोर्ड ने पिछले वर्षों की परीक्षाओं के लिए कोई नया प्रमाण पत्र जारी नहीं करने का फैसला किया है.बता दें कि इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की थी कि सरकार ने 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है.


ये भी पढ़ें


Board Result 2021: जानें CBSE, यूपी, MP सहित राजस्थान और हरियाणा बोर्ड कब तक जारी करेंगे 10वीं-12वीं के नतीजे


IAS Success Story: अंग्रेजी से डरने वाली सुरभि ने यूपीएससी में कैसे हासिल की सफलता, जानिए क्या थी उनकी स्ट्रेटजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI