(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSSSB Recruitment 2022: इस राज्य में निकली एक्साइज एंड टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी, 23 मई से करें आवेदन
PSSSB Recruitment 2022 : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने एक्साइज एंड टैक्स इंस्पेक्टर के 107 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. चयन बोर्ड ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
PSSSB Recruitment 2022 Notification: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने एक्साइज एंड टैक्स इंस्पेक्टर के 107 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. चयन बोर्ड ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
यह होगी चयन की प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और जो लोग इस लिस्ट में जगह बनाएंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में जो लोग सफल होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति मिल जाएगी.
भर्ती के लिए जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक 107 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आगामी 23 मई से शुरू हो जाएगी. फिलहाल आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित नहीं की गई है.
जानें सैलरी डिटेल्स
इस भर्ती का नोटिफिकेशन आप चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 रुपये सैलरी दी जाएगी.
Indian Railway Recruitment: रेलवे में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI