(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab University Jobs 2022: प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Punjab University Recruitment 2022: पंजाब विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 29 मई तक ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक साइट cup.edu.in पर जाना होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 53 पदों पर नियुक्ति का जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार होगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक सकते हैं.
जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- प्रोफेसर - 16 पद.
- एसोसिएट प्रोफेसर - 24 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर - 9 पद.
- लाइब्रेरियन - 1 पद.
- डिप्टी लाइब्रेरियन - 1 पद.
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 1 पद.
- मेडिकल ऑफिसर (फीमेल) - 1 पद.
इतनी मिलेगी सैलरी
आपको बता दें कि लाइब्रेरियन/ प्रोफेसर के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा और इसके अलावा डिप्टी लाइब्रेरियन/एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,400 रुपये वेतन , असिस्टेंट लाइब्रेरियन/असिस्टेंट प्रोफेसर को 57,700 रुपये और मेडिकल ऑफिसर (फीमेल) के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 56,100 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2022 तक इन पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
CG Vyapam JE Admit Card: जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
NCHM JEE: एनटीए ने लिया रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI