Indian Railway CLW Recruitment 2021: आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क (CLW) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के 492 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 3 अक्टूबर 2021
फॉर्म कंप्लीट करने की तारीख- 3 अक्टूबर 2021
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
फिटर- 200 पद
इलेक्ट्रीशियन- 112 पद
वेल्डर- 88 पद
मैकेनिस्ट- 56 पद
टर्नर- 50 पद
पेंटर- 12 पद
रेफ्रिजरेशन एंड एसी- 04 पद
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्रेंटिस के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित की गई है. इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क हैं. उम्मीदवारों को किसी तरह की एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पोर्टल https://apprenticeshipindia.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके अलावा अगर आप इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क की आधिकारिक वेबसाइट https://clw.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः NCRTC Recruitment 2021: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI