रेलवे ग्रुप D नौकरी 2018: ग्रुप डी के लिए निकलीं बंपर भर्ती, जानें क्या है आखिरी तारीख?
रेलवे ग्रुप D नौकरी 2018: आवेदक की उम्र 18 से 31 साल के बीच हो. सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमान में छूट दी जाएगी. (ओबीसी- तीन साल, एससी/एसटी- पांच साल).
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है. भारतीय रेलवे में करीब 14 लाख कर्मचारी काम करते हैं. अगर भी आप भी भारतीय रेल के साथ जुड़कर अपना करियर बनाना चहाते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है.
रेलवे ने अलग अलग पदों के 62907 भर्तियां निकाली हैं, इसकी जानकारी indianrailways.gov.in पर दी गई है. इन भर्तियों की जानकारी विस्तार से लेने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2018 को सुबह दस बजे से शुरू होंगे. आवेदन की आखिरी तारिख 12 मार्च 2018 रात 11 बजकर 59 मिनट तक है.
किन किन पदों के लिए निकली भर्तियां? ट्रैकमैन, केबिनमैन, लीवरमैन, प्वाइंट्समैन, हेल्पर- II, कीमैन, शंटर, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, हेल्पर- II (मेकैनिकल), हेल्पर- II (एसएंडटी), गैंगमैन, स्विचमैन, ग्रेड डी (इंजीनियरिंग), ग्रेड डी (स्टोर)
ग्रुप डी वेकैंसी के लिए पात्रता और मानदंड आवेदक की उम्र 18 से 31 साल के बीच हो. सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमान में छूट दी जाएगी. (ओबीसी- तीन साल, एससी/एसटी- पांच साल). आवेदक दसवीं पास हो या इसके समक्ष शिक्षित हो.