Railway Jobs 2023: इंडियन रेलवे में होने जा रही असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्तियां, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
Railway ALP Jobs 2023: भारतीय रेल ने असिस्टेंट लोको पायलट के बम्पर पद पर भर्ती करने का फैसला लिया था, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद जल्द खत्म होने वाली है.
![Railway Jobs 2023: इंडियन रेलवे में होने जा रही असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्तियां, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई Railway Jobs 2023 apply for ALP Posts at wcr.indianrailways.gov.in Railway Jobs 2023: इंडियन रेलवे में होने जा रही असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्तियां, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/ca0c1c10993b5e2adf83e58252de54b21687359978131349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway ALP Recruitment 2023: इंडियन रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार रेलवे में बम्पर पद पर भर्तियां की जाएंगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें. क्योंकि आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद नजदीक आ चुकी है. इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 279 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तक रखी गई है. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 45 साल और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम उम्र 47 साल निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
इस तरह करें अप्लाई
- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार अपनी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- अब उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
- अब अभ्यर्थी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: सिविल जज के बम्पर पद पर निकली वैकेंसी, मिलेगी शानदार सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)