Railway Jobs 2024: रेलवे ने निकालीं ग्रुप डी की भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी... ये होनी चाहिए योग्यता, पढ़ें डिटेल
रेलवे में ग्रुप डी के रिक्त पदों पर स्काउट एंड गाइड्स कोटा में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक जारी रहेगी.
Railway Recruitment 2024: सरकारी जॉब की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज ने स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी. इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए, जानते हैं रेलवे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी.
Railway Recruitment 2024: स्काउट एंड गाइड्स कोटा में भर्ती
रेलवे की यह भर्ती उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय एंड मंडलों में स्काउट्स एंड गाईड्स कोटा के अंतर्गत निकाली गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप-सी के दो पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, ग्रुप-डी के छह पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें दो-दो पद प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के लिए हैं.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
Railway Recruitment 2024: ये है योग्यता और आयु सीमा
आरआरसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, स्नातक या परास्नातक अभ्यर्थियों के लिए 50% अंकों की अनिवार्यता नहीं है. इसके अलावा, टेक्निकल पदों के लिए अभ्यर्थियों को हाई स्कूल (10वीं) और आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए या हाई स्कूल के साथ अप्रेंटिसशिप पूरी की हो. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 30 या 33 तक होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. आयु की गणना एक जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
Railway Recruitment 2024: ये है आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थी rrcpryj.org वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में भर्ती से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें. नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक जानकारियां भरकर आवेदन पूरा करें.
आवेदन शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें. यहां बता दें कि इस भर्ती में आवेदन के साथ अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ दिव्यांग/ अल्प संख्यक/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें- ये हैं वो 5 कोर्स जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी? एक बार कर लिया तो लाखों में होगी कमाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI