(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway Recruitment 2021: वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस के 3500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
जिन लोगों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है, वे इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के जरिए होगा.
Railway Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे की तरफ से अपरेंटिस के 3591 पदों पर वेकंसी निकाली गई हैं. हाईस्कूल और आईटीआई पास कर चुके युवा ऑनलाइन आवेदन कर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदकों को किसी तरह का टेस्ट नहीं देना होगा. उनका चयन हाईस्कूल और आईटीआई के नंबरों के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून 2021 निर्धारित की गई है. वहीं आवेदकों को 24 जून 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे की तरफ से इन पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
रेलेवे रिक्रूटमेंट सेल के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें, तो आवेदकों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाना होगा. यहां उन्हें आवेदन करने का पूरा तरीका और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी मिल जाएगी. आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी से अपनी डिटेल्स चेक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI