Railway Recruitment 2021: अगर आपने आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है तो आपके पास इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस करने का सुनहरा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 1 सितंबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं और आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को किसी तरह का टेस्ट या इंटरव्यू नहीं देना होगा.


इतने पदों पर होगी भर्ती 
आरआरसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 1664 है. इनमें से प्रयागराज डिवीजन में 364, झांसी डिवीजन में 480, झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 वैकेंसी हैं. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त 2021 से शुरू हुए थे. योग्य उम्मीदवार 1 सितंबर 2021 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा एप्लीकेशन फीस की अंतिम तारीख भी 1 सितंबर है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे की तरफ से चयनित होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. 


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि उम्मीदवारों के 10वीं में 50% या उससे ज्यादा अंक होने चाहिए. इसके अलावा आवेदकों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसके अलावा एससी-एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.


ये है आवेदन का तरीका  
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा. एडवर्टाइजमेंट को डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म का लिंक भी मिल जाएगा.  


यह भी पढ़ेंः Career Guidance: बैंक PO की नौकरी है बेहद शानदार, यहां जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI