Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ये वैकेंसीज रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (Railway Recruitment Cell, North Central Railway) ने निकाली हैं. इनके तहत अपरेंटिस (RRC NCR Apprentice Bharti 2022) के कुल 1659 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो आरआरसी एनसीआर (North Central Railway Recruitment 2022) के इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 02 जुलाई 2022 से शुरू हो गए है और इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 1 अगस्त 2022 है. 


जानें महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख : 02 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 01 अगस्त 2022


 जानें शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 पैटर्न से किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो. साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से आटीईआई डिप्लोमा भी हो.


जानें कैसे करें आवेदन 
इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. मैट्रिक और आईटीआई दोनों के अंकों को समान वेटेज दिया जाएगा, जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है. 


वैकेंसी डिटेल्स 
रेलवे ने अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती निकली है. 


आयु सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है. आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है. रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. 

जानें कैसे करें आवेदन 



  • रेलवे में निकली वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं.

  • होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर RRC/NCR/01/2022 For the slot of 2022-2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • आपके मोबाइल फोन पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आ जाएगा.

  • अब पंजीकरण फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.


​BSE Odisha 10th Result 2022: ​ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, ​90.55​ फीसदी छात्रों को मिली सफलता


​​IGNOU: इग्नू ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में स्नातक कार्यक्रम किया शुरू, इस दिन तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI