Konkan Railway Jobs 2024: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर सहित कई पद भरे जाएंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को तय तारीखों पर आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. रिक्ति विवरण, पात्रता जैसी जानकारी उम्मीदवार नीचे चेक कर सकते हैं.


Konkan Railway Jobs 2024: ये है रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 11 पद भरे जाएंगे. इनमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीएडी/ड्राफ्ट्समैन और असिस्टेंट इंजीनियर के पद शामिल हैं.


Konkan Railway Jobs 2024: शैक्षणिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग या फिर उसके समकक्ष आईटीआई/डिप्लोमा या ग्रेजुएशन होना चाहिए.


Konkan Railway Jobs 2024: उम्र सीमा


सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल रखी गई है. वहीं, प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. जबकि सीएडी/ड्राफ्ट्समैन और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए उम्र सीमा 45 साल तय की गई है.


Konkan Railway Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी  


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35 हजार 400 रुपये से लेकर 56 हजार 100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.


Konkan Railway Jobs 2024: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू पर आधारित होगा. उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर ग्रुप डिस्कशन (GD) या कोई अन्य एलिमिनेशन राउंड भी शामिल किया जा सकता है.


Konkan Railway Jobs 2024: कब होगा इंटरव्यू



  • सीएडी/ड्राफ्ट्समैन: 15 जून 2024

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर (टेंडर और प्रपोजल): 20 जून 2024

  • असिस्टेंट इंजीनियर: 24 जून 2024

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट: 25 जून 2024

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर: 27 जून 2024


Konkan Railway Jobs 2024: कहां होगा इंटरव्यू?


एग्जीक्यूटिव क्लब, कोंकण- रेल विहार, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सीवुड्स रेलवे स्टेशन के पास, सेक्टर-40, सीवुड्स (पश्चिम), नवी मुंबई. इंटरव्यू के दिन रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगा.


Konkan Railway Jobs 2024: जरूरी बातें


योग्यता रखने वाले उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार एक आवेदन पत्र की एक प्रति के साथ मूल प्रमाण पत्रों और सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों (आयु प्रमाण, योग्यता, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र आदि) के एक सेट के साथ सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को KRCL को कोरियर/डाक से न भेजें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट konkanrailway.com पर जा सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- CBSE Board: थ्योरी और प्रैक्टिकल मार्क्स में अंतर मिलने पर सीबीएसई ने स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें बोर्ड ने क्या कहा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI