रेलवे में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4000 से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. इसमें एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य ट्रेड्स शामिल हैं. अभियान के जरिए कुल 4232 पद भरे जाएंगे.


जरूरी शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) होना चाहिए. संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है.


आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.


यह भी पढ़ें: 


ITBP में सीधे असिस्टेंट कमांडेंट बनने का है सुनहरा मौका, लाखों की मिलेगी सैलरी, यहां से करें आवेदन


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों के लिए खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो 10वीं और आईटीआई के अंकों पर आधारित होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.


स्टाइपेंड
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 7,700 से 20,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.


कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.


ये हैं जरूरी आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा, पासपोर्ट साइज फोटो जरूर अपने पास रखने होंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सेव कर लें.


यह भी पढ़ें- 


30 लाख की नौकरी छोड़कर बने नायब तहसीलदार, फिर नौकरी के साथ की तैयारी और बन गए IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI