Railway Recruitment 2022: रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पश्चिम रेलवे के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्तियां रेलवे ने खेल कोटे के तहत निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे क आधिकारिक वेबसाइट rrcwr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि  4 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लेवल 2 और 3 के 16 पदों और लेवल 4 और 5 के कुल 5 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर 2022


जानें शैक्षणिक योग्यता
लेवल 4 और 5 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं लेवल 2 और 3 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी का संबंधित खेल प्रतियोगिता में राष्ट्री स्तर पर हिस्सा लिया हो.खेल योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. 


जानें आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल के बीच होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 


जानें चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता, खेल योग्यता और फिटनेस परीक्षा के जरिए किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


RPSC RAS Mains Result 2021: आरपीएससी आरएएस मेन्स 2021 का रिजल्ट जारी, इस स्टेप्स को फॉलो कर देखें रिजल्ट


10वीं से लेकर मैनेजमेंट डिग्री तक, यहां देखें एशिया कप खेलने गए क्रिकेटर्स कितने पढ़े लिखे हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI