रेलवे की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने विजिटिंग स्पेशलिस्ट (Visiting Specialists) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना (Notification) जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) पद के लिए रिक्तियां आवश्यकता के अनुसार हैं. इन पदों के लिए आवेदन (Apply) करने की अंतिम तिथि (Last Date) 04 मार्च 2022 है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 


दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022 आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) इस पद के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष होनी चाहिए.


दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022 सैलरी 
 6 दिन/सप्ताह के लिए 2 घंटे प्रतिदिन 52000 रुपऐ से 64000 रुपऐ तक है. 4 दिन/सप्ताह के लिए 2 घंटे प्रतिदिन 32000 रुपए से 40000 रूपये तक मिलेगी. 


दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022 पात्रता
सुपर स्पेशलिस्ट: आवेदकों ने पोस्ट डॉक्टरल योग्यता डीएम / एमसीएच या समकक्ष पूरा कर लिया हो.
स्पेशलिस्ट: आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करनी चाहिए. उम्मीदवारों को पीजी डिग्री प्राप्त करने के बाद संबंधित विशेषता से संबंधित व्यावसायिक कार्य में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो.


दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022 के लिए इस प्रकार करें आवेदन
चरण 1: उम्मीदवार आधिकारिक साइट (Official Website) https://sr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होम पेज को चेक करें और News & Updates ऑप्शन पर क्लिक करें.
चरण 3: करियर विकल्प चुनें और विजिटिंग स्पेशलिस्ट जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें.
चरण 4: पात्रता मानदंड की जांच करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
चरण 5:आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
चरण 6: अधिसूचना में दिए गए पते पर आवेदन पत्र भेजें.


​बैंक में नौकरी का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI