Rajasthan Cooperative Board Clerk, Junior Assistant, Typist, Cashier Recruitment 2021: राजस्थान कॉपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड, जयपुर ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर और स्टोर कीपर के पदों पर भर्ती केलिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ में राजस्थान कॉपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. राजस्थान कॉपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड, जयपुर में इन पदों के लिए 385 वैकेंसी है. जिनके लिए ऑनलाइन  आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2021 है.


रिक्तियों की कुल संख्या: 385 पद


पदों का विवरण




  • क्लर्क

  • जूनियर असिस्टेंट

  • सेल्समैन

  • गोडाउन कीपर

  • टाइपिस्ट

  • कैशियर

  • स्टोर कीपर


ऑफिशियल नोटिफिकेशन 


महत्वपूर्ण तारीखें:




  1. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख : 20 मार्च 2021

  2. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 20 अप्रैल 2021


शैक्षिक योग्यता: राजस्थान कॉपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड, जयपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय /संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा पास होना चाहिए.


आयु सीमा 20 अप्रैल 2021 को:  इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की आयु 21 साल और अधिकतम आयु 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.


आवेदन फीस




  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस1200/= रुपये

  • एससी, एसटी, टीएसपी600/= रुपये


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूंछें जायेंगे. हर प्रश्न के लिए 1 मार्क्स तय किया गया है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा ऑनलाइन होगी. जिसकी तारीख बाद में जारी की जायेगी. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र जयपुर, अलवर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और श्रीगंगानगर जिलों में बनाएं जायेंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI