Government Job: इस राज्य में 13 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, जानिए कब से भर सकते हैं फॉर्म
Jobs 2023: इस स्टेट में बंपर पद पर भर्ती निकली हैं. एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है आवेदन करने की अंतिम तारीख.
Sarkari Naukri: राजस्थान में बंपर पद पर नौकरियां निकली हैं. ये पद सफाई कर्मचारी के हैं जिनके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले खुद को एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा. इस बारे में डिटेल में जानकारी नोटिस में दी हुई है. नोटिस देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
कब खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
अर्बन राजस्थान के सफाई कर्मचारी पद के लिए एप्लीकेशन लिंक 15 मई के दिन खुलेगा. इस दिन से इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. 15 मई से शुरू होकर आवेदन 16 जून तक चलेंगे. इन पद पर आवेदन करने के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स पात्र हैं. इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. ये भी जान लें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
अनुभव भी है जरूरी
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एक साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. कैंडिडेट ने किसी नगरीय निकाय केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कम से कम एक साल तक काम किया हो, ये जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट का राजस्थान का मूल निवासी होना भी आवश्यक है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन बिना परीक्षा के किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू के समय नोटिस में दिए सभी दस्तावेज साथ लेकर जरूर जाएं. इनकी लिस्ट नोटिस में दी है. जैसे पहचान के लिए आईडी प्रूफ, जन्म प्रमाण के लिए कोई दस्तावेज आदि.
कितना है शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे. पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये ही है. आवेदन करने के लिए lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकली बंपर पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI