Rajasthan HC Recruitment 2021: सिविल जज के 120 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें आवेदन
पिछले दिनों सिविल के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है. एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan HC Recruitment 2021: एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के पास राजस्थान में सिविल जज बनने का अच्छा मौका है. राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हाईकोर्ट की तरफ से प्री एग्जाम की तारीख घोषित कर दी जाएगी. जो लोग इस भर्ती की प्री और मेन्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इंटरव्यू राउंड के बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2021 है. फिलहाल हाईकोर्ट ने इस भर्ती की प्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी या बीएएलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार सिविल जज के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 750 रुपये है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसमें आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः CIL MT Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI