Jobs 2023: राजस्थान हाईकोर्ट में इन पद पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई
राजस्थान उच्च न्यायालय ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (जेपीए) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मांगे हैं. आवेदक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 2 अगस्त है.
Rajasthan High Court Jobs 2023: राजस्थान उच्च न्यायालय जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए 59 पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2023 से शुरू की है. आवेदन करने की तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में अधिक जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर उपलब्ध है. हाईकोर्ट में नौकरी की सपना देख रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. जेपीए पद पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए कंप्यूटर की नॉलेज भी जरूरी है.
अभ्यर्थी को चयन के लिए ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा देने होगी. इसके बाद टाइपिंग और स्किल टेस्ट से गुजरना होगा. राजस्थान में बीते दिनों आयोजित हुई कई परीक्षाएं धांधली की भेंट चढ़ चुकी हैं. जेपीए की परीक्षा को विवादों से दूर रखकर संपन्न कराना सरकार के लिए भी किसी परीक्षा से कम नहीं.
Rajasthan High Court Jobs 2023: आयु सीमा में मिलेगी छूट
भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है. आवेदकों को राहत देते हुए अधिकतम आयु की सीमा निर्धारण तिथि 1 जनवरी 2024 रखी गई है. कोरोना के बाद राज्य सरकार ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का ऐलान किया था.
Rajasthan High Court Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी व अन्य राज्य के आवेदक - 700
- ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक - 550
- एससी, एसटी, पीएच - 450
Rajasthan High Court Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ लें और अपनी पात्रता को जांच लें.
- स्टेप 2: राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अप्लाई करें
- स्टेप 4: ऑनलाइन फार्म में मांगी गई जानकारी भरें
- स्टेप 5: शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें
- स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: फाइनल सबमिशन के बाद फार्म का प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें- UPSC ने निकाली लीगल ऑफिसर सहित कई पद पर भर्ती, आवेदन करने के लिए 25 रुपये देना होगा शुल्क
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI