Rajasthan High Court Recruitment Notification Postponed: राजस्थान हाईकोर्ट व जिला अदालतों में जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और जिला न्यायालयों में र्क्लक ग्रेड -2 के 1760 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने 25 मार्च 2020 को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार कोविड-19 की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के चलते एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की निर्धारित तारीखों को स्थगित कर दिया गया है. नई तारीखें 15 अप्रैल के बाद जारी की जाएंगी.
ज्ञात हो कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 मार्च 2020 को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और र्क्लक ग्रेड -2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च 2020 को दोपहर बाद 1 बजे से शुरू होनी थी, जिसकी अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2020 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 निर्धारित थी. कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू और शुल्क का भुगतान: 30-03-2020 अपराह्न 01:00 बजे से (स्थगित)
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27-04-2020 अपराह्न 05:00 बजे तक (स्थगित)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 28-04-2020 (स्थगित)
नोट : नई तिथि 15 अप्रैल 2020 के बाद में घोषित की जायेगी.
रिक्तियों की कुल संख्या – 1760 पद
पदों का विवरण
- जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट – 268
- जूनियर असिस्टेंट – 367 पद
- र्क्लक ग्रेड -2 – 1125 पद
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क : सामान्य / ओबीसी / बीसी / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 रू. जबकि राजस्थान के एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 350 रू. मात्र का भुगतान कारन होगा.
निर्धारित तिथियों के स्थगित होने से संबंधी नोटिस
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI