(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan High Court Recruitment 2022: ज्यूडिशियरी में काम करने का बेहतरीन मौका, ग्रेजुएट पास यहां करें आवेदन, मिलेगी 60 हजार से ज्यादा सैलरी
Rajasthan High Court Recruitment 2022:राजस्थान हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो.
Rajasthan High Court Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां (Rajasthan High Court Recruitment 2022) निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Rajasthan HC Bharti 2022) के माध्यम से जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड टू पदों (Rajasthan Jobs) को भरा जाएगा. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने 2756 पदों वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों (Rajasthan Naukriyan) के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2022 से शुरू होगी इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है. इन रिक्तियों में से 2058 रिक्तियां क्लर्क पदों के लिए, 320 जेजेए पदों के लिए और 378 रिक्तियां जेए पदों के लिए हैं.
जानें योग्यता
राजस्थान हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. साथ ही उसको कंप्यूटर की भी नॉलेज होना आवश्यक है.
वैकेंसी की डिटेल्स
हाईकोर्ट की कुल 2756 रिक्तियों में से 2058 रिक्तियां क्लर्क पदों के लिए, 320 जूनियर ज्यूडिशरी असिस्टेंट (JJA) पदों के लिए और 378 रिक्तियां जूनियर असिस्टेंट (JA) पदों के लिए हैं.
जानें सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को दो महीने के ट्रेनिंग पीरियड पर रहना होगा. इस दौरान उसे महीने के 14,600 रुपए सैलरी दी जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स की महीने की सैलरी 20,800 रुपए से लेकर 65900 रुपए के बीच होगी.
जानें चयन प्रक्रिया
राजस्थान एचसी के इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हुई है. कुछ दिनों में परीक्षा की तारीख की जानकारी वेबसाइट से पायी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI