Rajasthan HC Recruitment 2021: सिविल जज के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, एलएलबी पास युवा कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है. 21 से 40 वर्ष के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं.
![Rajasthan HC Recruitment 2021: सिविल जज के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, एलएलबी पास युवा कर सकते हैं आवेदन Rajasthan High Court Recruitment for hundreds of civil judge posts LLB pass youth can apply Last date Notification Rajasthan HC Recruitment 2021: सिविल जज के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, एलएलबी पास युवा कर सकते हैं आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/29115818/judge-hammer1-court-620x330.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan HC Recruitment 2021: एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 तक चलेगी. जो लोग इस भर्ती की प्री और मेन्स परीक्षा पास करेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इंटरव्यू राउंड के बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा.
भर्ती की जरूरी तारीखें
सिविल जज के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट इस भर्ती की प्री-परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी या 5 वर्षीय बीएएलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में रिजर्वेशन के नियमों की जानकारी के लिए आप भर्ती का एड देख सकते हैं.
इतनी है एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है.
आवेदन के लिए इन स्टेप्स को अपनाएं
सबसे पहले कैंडिडेट्स राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj पर जाएं. इसके बाद वे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें. यहां उन्हें इस भर्ती का एड मिल जाएगा. जिसमें उन्हें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है. यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)