Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2020: राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने स्टेनोग्राफरग्रेड –III (हिंदी /अंग्रजी) और स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 434 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त पदों के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी से 28 फरवरी 2020 तक जारी रहेगी.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 434 पद


पदों का विवरण




  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी /अंग्रजी)

  • स्टेनोग्राफर (हिदी)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : राजस्थान बोर्ड से सीनियर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक को देवनागरी लिपि में और राजस्थानी बोलियों में लिखी गई हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही निम्नलिखित में कोई एक योग्यता भी आवेदक के पास होनी चाहिए.




  • इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रण में संचालित डीओईएसीसी से "O" या

  • उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स या

  • राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना परिषद से कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)/ डेटा प्रिपरेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS)प्रमाण पत्र या

  • कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या

  • सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान स्टेट सर्टीफिकेट कोर्स या

  • अन्य समकक्ष कोर्स


आयु सीमा: आशुलिपिक ग्रेड - III और  आशुलिपिक के  लिए  अभ्यर्थी  1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए तथा 40 वर्ष की आयु पूरी नहीं होनी चाहिए.


एससी /एसटी / ओबीसी/ अति पिछड़ा वर्ग / महिलाओं को उप्परी आयु सीमा में 5 वर्ष की शिथिलता दी जाएगी.


वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को दो वर्ष तक रु. 23,700/- (fixed) प्रतिमाह तक दिया जायेगा. दो वर्ष के बाद अर्थात परिवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूरा होने के बाद रु. 33.800-1 ,06,700 का पे स्केल दिया जायेगा.


परीक्षा शुल्क :




  1. सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /एनी राज्य के आवेदक के लिए – रु. 650/-

  2. राजस्थान के एससी /एसटी एवं विकलांग के लिए – रु. 400/-


चयन प्रक्रिया:  आवेदकों का चयन शार्टहैंड टेस्ट (हिंदी /अंग्रेजी), कंप्यूटर टेस्ट और साक्षात्कार के माध्य से किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें?


आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेजा जाना है. इसके लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 30 जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 को शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें  


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  


आधिकारिक अधिसूचना  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI