कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री है तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, बढ़ा दी गई है लास्ट डेट
RSMSSB Recruitment 2023: आरएसएमएसएसबी के 2730 इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. कैंडिडे्टस अब इस तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं.
![कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री है तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, बढ़ा दी गई है लास्ट डेट Rajasthan Informatics Assistant Recruitment 2023 for 2730 Posts last date to apply extended till 2 March कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री है तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, बढ़ा दी गई है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/765510904c6614412b199869bccafec01676721626753349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023 Last Date Extended: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ दिनों पहले इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक 25 फरवरी को बंद होना था. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि कमीशन ने इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी के इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट अब 2 मार्च 2023 कर दी गई है.
कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री है तो करें अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन वैकेंसी के लिए 21 से 39 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.
कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा सेलेक्शन
इन पद पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को तीन चरण के सेलेक्शन प्रॉसेस से गुजरना होगा. सबसे पहले होगा रिटेन एग्जाम. इसका आयोजन इस साल जुलाई महीने में किया जाएगा. इसे पास करने वाले कैंडिडे्टस को टाइपिंग टेस्ट देना होगा. इस परीक्षा में खरे उतरने वाले कैंडिडेट्स लास्ट में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे. इतने राउंड होने के बाद अंत में सभी स्टेज क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा.
एप्लीकेशन फीस इस प्रकार है
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये देने होंगे. वहीं बीसी/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 350 रुपये देने होंगे. एससी/एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: BSF में कॉन्सटेबल के 1284 पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)