Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठी महिलाओं के लिए बेहद शानदार खबर है. महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तय समय-सीमा के अंदर आवेदन करने की जरूरत होगी.
Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के द्वारा राजस्थान राज्य के झुंझुनू, अजमेर, कोटा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर, चुरु और नागौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 161 पदों और आंगनबाड़ी असिस्टेंट के 872 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्लास पास होना जरूरी है.
Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है.
Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022: इस दिन तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजने होंगे। बता दें कि झुंझुनू में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई रखी गई है। जबकि अजमेर, नागौर, चूरू, भरतपुर, कोटा और श्रीगंगानगर के लिए अंतिम तारीख 30 जून है. हनुमानगढ़ के लिए आखिरी तारीख 17 जून रखी गई है.
RRB NTPC CBT 2 Result: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के नतीजे घोषित, इस प्रकार करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI