RSMSSB Jobs 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2022 तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड 3 के कुल 460 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 394 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 66 पद शामिल किए गए हैं.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है.


आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया जा सकता है.


सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी प्रदान की जाएगी.


इतना देना होगा शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


यहां करना होगा आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.


IFS Officer: बनना चाहते हैं फॉरेस्ट ऑफिसर तो यहां देखें डिटेल्स, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी, सैलरी से लेकर तैयारी तक


IIIT Bhopal Recruitment 2022: यहां निकली है प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI