RPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर राजस्थन से आई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) यानि आरपीएससी ने विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार (Applicant) आरपीएससी (RPSC) की आधिकारिक साइट (Official Site) rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) 2 मार्च 2022 तय की गई है. अधिसूचना (Notification) के अनुसार यह भर्ती अभियान कुल 53 पदों को भरेगा.

ये है रिक्ति विवरण



  • जूनियर जियोफिजिसिस्ट: 5 पद.

  • जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट: 8 पद.

  • तकनीकी सहायक - रसायन विज्ञान: 4 पद.

  • टेक्निकल असिस्टेंट - हाइड्रोजियोलॉजी: 36 पद.


आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) आवेदक की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार का साक्षात्कार शामिल है. यदि आवेदनों की संख्या अधिक होगी, तो आयोग पदों के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकता है. यदि परीक्षा आयोजित की जाती है तो इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे.

आवेदन शुल्क
अधिसूचना (Notification) के अनुसार सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. ओबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट (Official Site) देख सकते हैं.


12वीं पास हैं तो यहां नौकरी का शानदार मौका, 1521 पदों पर निकली वैकेंसी, 69,000 रु प्रतिमाह सैलरी


Bank Jobs: इस बैंक में निकली हैं बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन नहीं बचा ज्यादा समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI