Rajasthan Patwari Jobs 2023: अगर आप राजस्थान के निवासी और नौकरी ढूंढ रहें हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. राजस्थान में सरकार ने पटवारी के बम्पर पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


ये भर्ती अभियान कुल 2998 पद भरेगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास आरएससीआईटी डिप्लोमा या फिर कंप्यूटर की डिग्री भी होनी जरूरी है.


उम्र सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल तय की गई है. जबकि अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क 400 रुपये देना होगा.


ऐसे होगा चयन


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. फिर उम्मीदवार के डाक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे और उसके बाद मेडिकल एग्जाम आयोजित होगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स 5 के तहत वेतन दिया जाएगा.


कैसे करें आवेदन



  1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  2. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए  रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं.

  3. अब उम्मीदवार पटवारी भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  4. इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर अप्लाई करें.

  5. फिर उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.

  6. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  7. फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दे.

  8. अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  9. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.  


यह भी पढ़ें- ​Jobs 2023: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI